मेदिनीनगर. रोमन कैथोलिक के डालटनगंज धर्मप्रांत का तीन दिवसीय युवा सम्मेलन सोमवार से शुरू हुआ. सदर प्रखंड के चियांकी स्थित साधना सदन में इसका आयोजन किया गया. डालटनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मसकरेन्हस ने मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया. इसके बाद मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर सम्मेलन का उदघाटन किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि मानव जीवन का जो उद्देश्य है, वह तभी पूरा होगा. जब ईश्वर के प्रति अटूट विश्वास, श्रद्धा व प्रेम बना रहेगा. ईश्वर की कृपा से ही यह जीवन मिला है. इसलिए मानव जाति को अपने जीवन के कल्याण के लिए ईश्वर के प्रति श्रद्धा, अटूट प्रेम व समर्पण का भाव रखते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज कुछ युवा भटक कर गलत रास्ते पर चल रहे हैं. इससे उनका व्यक्तिगत व सामाजिक नुकसान हो रहा है. आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो उनका जीवन बर्बाद हो रहा है. ऐसी स्थिति में युवाओं को चाहिए कि ईश्वर पर भरोसा रखे और उसके बताये रास्ते पर चलें, तभी उनका कल्याण व समाज का भला होगा. बिशप स्वामी ने तीन दिवसीय युवा सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कहा कि इसके माध्यम से युवाओं को उनकी आध्यात्मिक यात्रा के लिए प्रेरणा देना व मार्गदर्शन करना है. सम्मेलन में युवाओं को ईश्वर के प्रति आस्था, आध्यात्मिकता व सशक्तिकरण के लिए उचित मार्गदर्शन किया जायेगा. युवा को प्रेरित करते हुए कहा कि सच्चे मन से ईश्वर के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए.ईश्वर की कृपा प्राप्त करने के लिए युवाओं को उनके साथ दिलों दिमाग से जुड़ना होगा. ईश्वर के आशीर्वाद के प्रति युवाओं को ग्रहणशील होने और अपने अनुभवों को दूसरे के साथ साझा करने की आवश्यकता है. उन्होंने तीन दिवसीय युवा सम्मेलन की सफलता के लिए प्रभु से प्रार्थना की और युवाओं को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. सत जेवियर इंश्च्यूट आफ सोशल सर्विस के निदेशक सिस्टर मारगा रिटा, फादर मरियानुस कुजुर ने युवाओं को उत्साहित किया और उन्हें एक दूसरे से जुड़कर ईश्वर के बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर फादर संजय गिद्ध, सुमन निरंजन मिंज, हेमंत टोप्पो, फादर माइकल सहित कई पुरोहित, धर्म बहनें व 1350 युवा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है