13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवहन कार्यालय ने 520 व्यवसायिक वाहन मालिकों को भेजा नोटिस

जिला परिवहन कार्यालय ने गुरुवार को 520 व्यावसायिक वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजा है.

प्रतिनिधि : मेदिनीनगर जिला परिवहन कार्यालय ने गुरुवार को 520 व्यावसायिक वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजा है. नोटिस में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वे सभी बकाया टैक्स मदों का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करें. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिन व्यावसायिक वाहनों का पिछले डेढ़ से दो वर्षों से टैक्स जमा नहीं हुआ है, उन्हें नोटिस जारी किया गया है. इन वाहनों पर कुल मिलाकर लगभग दो करोड़ का टैक्स बकाया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर टैक्स का भुगतान नहीं किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद भी यदि भुगतान नहीं होता है, तो संबंधित वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा. श्री यादव ने यह भी कहा कि टैक्स की अदायगी न होने के कारण राज्य सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. इसलिए पहले चरण में नोटिस भेजा गया है, और इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी. हरिहरगंज में गणेश महाआरती का आयोजन प्रतिनिधि : हरिहरगंज मेन बाजार स्थित नवयुवक गणपति सेवा समिति की ओर से बुधवार की देर शाम भगवान गणेश की महाआरती की गयी. इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. राजीव रंजन ने पूजा पंडाल पहुंचकर भगवान गणेश की आराधना की और क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. समिति की ओर से उन्हें अंगवस्त्र और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा विघ्नहर्ता हैं, जो भक्तों के जीवन से सभी संकटों का निवारण करते हैं. मौके पर संजय जायसवाल, मृत्युंजय सिंह, कृष्ण साव, शंभू यादव, विजय प्रजापति, नवीन दुबे, दिनेश स्वर्णकार, समिति अध्यक्ष पंकज पासवान, सचिव कन्हाई विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित गुप्ता, व्यवस्थापक बंटी गुप्ता, संस्थापक विशाल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel