15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत स्टेशन घोषित मोहम्मदगंज में सुविधा नहीं, यात्री परेशान

मोहम्मदगंज स्टेशन को सोन नगर–गढ़वा रोड जंक्शन के बीच अमृत स्टेशन का दर्जा मिला है,

प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज मोहम्मदगंज स्टेशन को सोन नगर–गढ़वा रोड जंक्शन के बीच अमृत स्टेशन का दर्जा मिला है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है. स्टेशन परिसर में फुट ओवर ब्रिज, एक्सलेटर, पार्किंग, यात्री शेड, पार्क, आधुनिक शौचालय और प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं विकसित की जानी थीं, लेकिन तीसरी रेल पटरी चालू होने के बावजूद यात्रियों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल सकीं. स्टेशन परिसर में कई कार्य अधूरे हैं. प्लेटफार्म नंबर चार पर यात्री शेड निर्माण के लिए एक माह पूर्व गड्ढे खोदे गये थे, जो अब यात्रियों के लिए जानलेवा बन चुके हैं. रात के समय उस प्लेटफार्म से ट्रेन पकड़ना जोखिम भरा हो गया है, क्योंकि गड्ढों की घेराबंदी तक नहीं की गयी है. अमृत स्टेशन घोषित होने के बावजूद मोहम्मदगंज स्टेशन का विकास अधूरा है, जिससे यात्री परेशान हैं. यह स्टेशन विभाग को अच्छा राजस्व देता है और जपला स्टेशन के बराबर योगदान करता है. गढ़वा और पलामू जिले के रेलवे हेड के रूप में इसकी पहचान बन चुकी है. स्थानीय निवासी राम जन्म राम ने बताया कि स्टेशन का निर्माण पिछले चार वर्षों से चल रहा है, लेकिन अब तक यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं. सभी प्लेटफार्म फुट ओवर ब्रिज से नहीं जुड़े हैं, जिससे यात्रियों को रेल पटरी पार कर जोखिम उठाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel