8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंगरा के अमानत नदी तट पर बन रहा भव्य सूर्य मंदिर

महाराष्ट्र के कारीगर कर रहे गुंबद का निर्माण

महाराष्ट्र के कारीगर कर रहे गुंबद का निर्माण पड़वा. सदर प्रखंड के सिगंरा गांव अमानत नदी छठ घाट पर स्थित सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के सात कारीगर सूर्य मंदिर का गुंबज निर्माण कर रहे हैं. पिछले सात वर्षों से मंदिर का कार्य अधूरा पड़ा हुआ था. मंदिर निर्माण पूरा करने में करोड़ों खर्च होने का अनुमान है. मालूम हो कि अमानत नदी तट पर भव्य छठपूजा का आयोजन होता है. हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है. सूर्य मंदिर की स्थापना को लेकर गांव लोगों ने महसूस किया था. इसके बाद करीब सात साल पहले सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. लेकिन कतिपय कारणों से अधूरा था. गांव के विजय सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण होगा. इसके लिए गांव के लोग सक्रियता के साथ लगे हुए है. निगम क्षेत्र का सबसे साफ और स्वच्छ छठ घाट है. जहां मेदिनीनगर शहर से हजारों की संख्या में लोग छठ व्रत करने अमानत घाट पर आते है. प्रत्येक वर्ष महागंगा आरती का आयोजन होता होता है. इस घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. इसके बन जाने से व्रतियों को भगवान भास्कर सूर्य का दर्शन होगा. श्री सिंह ने कहा कि यह मंदिर एनएच के बगल में स्थित है. जिस कारण लोगों को पूजा पाठ करने में भी सहूलियत होगी. उन्होंने जिले वासियों से आर्थिक सहयोग की अपील की है. बताया कि जल्द की मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel