20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासियों की अपनी संस्कृति को बचाकर रखने की जरूरत है: किशोर

दुबियाखांड़ में आयोजित दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का उद्घाटन

मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रांची रोड स्थित दुबियाखांड़ में आयोजित दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, विधायक रामचंद्र सिंह, जिप उपाध्यक्ष आलोक सिंह उर्फ टूटू सिंह सहित अन्य अतिथियों ने मंगलवार को संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मंत्री श्री किशोर ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी, अल्पसंख्यक समाज का भी उत्थान हो, इसके लिए सरकार ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि एकजुट रहेंगे, तो आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी समाज की साक्षरता दर 52 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है, जबकि शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है. शिक्षित होने से आदिवासियों के बच्चे विधानसभा एवं लोकसभा के सदस्य बनेंगे. इससे गर्व की अनुभूति होगी. उन्होंने हर वर्ग व सभी समुदाय की शिक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की अपनी संस्कृति को बचाकर रखने की आवश्यकता है. आदिवासियों की आत्मा नदियों के किनारे बसती है. मंत्री ने कहा कि आदिवासी मांदर की थाप पर व प्रकृति में बसते हैं. आदिवासी समाज प्रकृति के धरोहर हैं. आदिवासी समाज प्रकृति व वसुंधरा का खजाना हैं. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान राशि से महिलाएं अपनी जरूरतों को पूरा कर रही हैं. वे अपने बच्चों को पढ़ाई में खर्च कर उन्हें आगे बढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि राजा मेदिनीराय का पलामू किला पूरे पलामू प्रमंडल व राज्य के लोगों के लिए धरोहर है. इसका संपूर्ण विकास होगा, इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. केचकी रिट्रीट, मलय डैम, आदिवासियों के क्षेत्र में पर्यटक स्टे होम का निर्माण कार्य की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ा दी है. इससे आदिवासी क्षेत्रों का विकास होगा. साथ ही रोजगार के अवसर सृजित होंगे. मौके पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीओ सुलोचना मीना, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहु, नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, मेला समिति के हृदयानंद सिंह, उमेश सिंह, भरदूल कुमार सिंह, अवधेश सिंह चेरो, रविंद्र सिंह चेरो, हरेराम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

शिक्षा से समाज में आती है जागरूकता: चमरा लिंडा

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री ने चमरा लिंडा ने कहा कि समाज की बेहतरी व उत्थान के लिए शिक्षा आवश्यक है. विकास के लिए समाज को एकजुट रहना जरूरी है. शिक्षा से समाज में जागरूकता आती है और विकसित समाज का सपना साकार होता है. सरकार आदिवासियों सहित समाज के हर वर्ग के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है. राजा मेदिनीराय ने विकसित समाज निर्माण का कार्य किया. जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित इस मेले के लिए सरकार सजगता से कार्य करती रही है. मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि आदिवासी विकास मेला का शुभारंभ 1990 में हुआ है. उन्होंने राजा मेदिनीराय की यादों को ताजा करते हुए कहा कि मेला के माध्यम से प्रशासन एवं आमजनों का मिलना-जुलना होता है और योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाता है.

मेला को भव्यता प्रदान करें: रामचंद्र सिंह

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मेला को और भव्यता प्रदान करने की बातें कही. उन्होंने कहा कि मेला राज्य स्तर पर हो, इसके माध्यम से और अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाये.

चेरो राजवंश की याद दिलाता है मेला : केएन त्रिपाठी

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि दो दशक से लगातार मेला का आयोजन होने से चेरो राजवंश की याद दिलाता है. इस मेले में सरकार के विभागों के स्टॉल लगाये जाते हैं. योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel