10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांडू में शतचंडी यज्ञ को लेकर भूमि पूजन

पांडू में शतचंडी यज्ञ को लेकर भूमि पूजन

पांडू. प्रखंड के कांती गांव में देवी मंदिर व हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत दो फरवरी से जलयात्रा के साथ किया जायेगा, जो सात फरवरी तक चलेगा. यज्ञशाला निर्माण के लिए रविवार को वाराणसी मठ के अभिषेक शास्त्री के नेतृत्व भूमि पूजन किया गया. मुख्य यजमान के रूप में कुंज कुमार सिंह व उनकी पत्नी रोशनी देवी मौजूद थी. मौके पर अभिषेक शास्त्री ने बताया कि यज्ञ से क्षेत्र का वातारवण शुद्ध होता है, इसलिए क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग धर्म के प्रति काफी आस्था रखते हैं. धर्म के प्रति लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. देश की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रही है, इसलिए सनातन धर्म को जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य है. मौके कामदेव सिंह, शंभू सिंह, मुना सिंह, पारसनाथ पांडेय, विरेन्द्र केशरी, विश्वनाथ साव, लवकुमार विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, जगजीवन राम, विजय विश्वकर्मा, रोबिन सिंह, उपेंद्र सिंह, पारस सिंह, हरिनाथ साव, बैजनाथ साव, मिथलेश चंद्रवंशी, संतोष पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel