11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सख्त जालिम है जो हंस-हंस के सजा देता है और मजलूम का दिल है की दुआ देता है…

पलामू में रंगकर्मी सफदर हाशमी व राम बहादुर का शहादत सप्ताह मनाया जा रहा है.

मेदिनीनगर.पलामू में रंगकर्मी सफदर हाशमी व राम बहादुर का शहादत सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कई तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी कड़ी में इप्टा कार्यालय में मुशायरा सह कवि सम्मेलन हुआ. प्रगतिशील लेखक संघ ने इसका आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष केडी सिंह ने की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक व धार्मिक सत्ता के कारण मनुष्य की सत्ता खतरे में है. सफदर हाशमी भी मनुष्य की सत्ता को स्थापित करना चाहते थे. उन्होंने इसका माध्यम कला और साहित्य को बनाया था. इंसानियत के जंग में सफदर हाशमी और राम बहादुर ने अपनी शहादत दी थी. पलामू के शायरों व कवियों ने अपनी रचनाओं के द्वारा सफदर हाशमी और राम बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. शायर डॉ मकबूल मंजर ने कहा कि “बेटे कमाने लग गए दो चार पैसे क्या, उसकी नजर में बाप की इज्जत नहीं रही “, एमजे अजहर ने कहा कि “कायम हमारे मुल्क में अमन-ओ- अमान रहे, महफूज दुश्मनों से हिंदुस्तां रहे ” कलाम पेश किया. शायर क्यूम रूमानी ने अपनी रचना के माध्यम से भारत के शहीदों को याद किया. सूफी संतों पर शोध करने वाले शायर अमीन रहबर ने कहा कि “यही सबब है कि खफा हैं लोग, मैंने झूठ को कह दिया झूठा “. मोबिन कुरैशी ने अपना कलाम तरन्नुम में पेश करते हुए कहा “सख्त जालिम है जो हंस-हंस के सजा देता है, और मजलूम का दिल है की दुआ देता है “. अंजनी दुबे ने अपने गजल पेश करते हुए कहा ” चांद सूरज गगन हमारा है,दिलनशीं ये वतन हमारा है. प्रेम प्रकाश ने कविता पाठ करते हुए कहा कि ” झूठ के बाजार में आओ सच बोलें,अंजाम जो भी हो आओ सच बोलें “. इसके अलावा नुदरत नवाज, डा इंतेखाब असर, इस्तखार अहमद, इमरान शाद, हैमुद्दीन, घनश्याम ने अपनी रचना प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में इप्टा के अध्यक्ष प्रेम भसीन ने प्रो. अमित सिंह को इप्टा की सदस्यता ग्रहण कराया. मौके पर उपेंद्र कुमार मिश्रा, शिव शंकर प्रसाद, अजीत कुमार, संजीव कुमार संजू, शशि पांडेय, राजीव रंजन, प्रो अमित कुमार सिंह, रवि शंकर, प्रेम प्रकाश दुबे, शाहिद अनवर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel