पाटन. पत्नी सिमरन सिंह उर्फ सुखी की हत्या के आरोपी पति विनीत कुमार सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया था. आरोपी विनीत की निशानदेही पर नौडीहा स्थित उसके घर के बगल के खेत से हथियार बरामद किया गया. इसके बाद आरोपी विनीत सिंह को मंगलवार को पुन: न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में 19 मई को सिमरन सिंह उर्फ सुखी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतका सिमरन सिंह उर्फ सुखी के पिता ब्रजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने दामाद विनीत कुमार सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस की दबिश के कारण 24 मई को विनीत कुमार सिंह पलामू न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद पाटन पुलिस ने विनीत को रिमांड के लिए न्यायालय से अर्जी पत्र दिया गया था. जिसे न्यायालय के निर्देश के बाद सोमवार को पाटन लाया गया और उससे पूछताछ की गयी. जिसकी निशानदेही पर मंगलवार को उसके घर के बगल के खेत से एक हथियार बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है