10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने लोकसभा में उठाया नदियों के तीव्र कटाव का मुद्दा

सांसद ने लोकसभा में उठाया नदियों के तीव्र कटाव का मुद्दा

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू सांसद वीडी राम ने मंगलवार को गढ़वा व पलामू जिले में कोयल, सोन एवं अमानत नदियों द्वारा हो रहे तीव्र कटाव को रोकने से संबंधित मामले को लोकसभा में उठाया है. यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी.सांसद श्री राम ने संसद में गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड़ के मोखापी से सुंडीपुर, जयनगरा, खरौंधा, गाड़ा, गाड़ा खुर्द, कसनद तक कोयल नदी एवं सुंडीपुर से श्रीनगर तक नारायणपुर, बाराडीह, बनकट, गाड़ाखुर्द, सोनपुरवा, नरवाडीह, कालागाढ़ा, बलियारी, बुनियाद विगहा, सड़की, शिवरी, डुमरसोता एवं श्रीनगर तक सोन नदी के तेज बहाव के कारण निरंतर और तेज कटाव हो रहा है. इसी प्रकार पलामू जिला के सदर प्रखंड मेदिनीनगर के बड़कागांव से खनवां, जोड़ एवं सिंगरा तक अमानत एवं कोयल नदी द्वारा लगातार कटाव जारी है. इस कटाव के कारण लगभग 6-7 किलोमीटर तक फैली सिंचित एवं उपजाऊ कृषि भूमि नष्ट हो रही है, और अब कई स्थानों पर आवासीय क्षेत्र भी कटाव की चपेट में आने लगे हैं, जिससे ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में भी सदन के माध्यम से इस मामले को उठा चुका हूं. उन्होंने एक बार फिर जल शक्ति मंत्री से राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए उपरोक्त प्रभावित क्षेत्रों में तटबंध निर्माण एवं कटाव-रोधी स्थायी उपाय सुनिश्चित करने की मांग की. यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel