पांकी. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में एमके कॉलेज पांकी ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिताओं के तहत छात्रों ने एथिलेटिक्स, वॉलीबॉल, रेस व अन्य खेलों में भाग लिया और कई खेलों में पदक हासिल किया.इस अवसर पर विजयी खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है.उन्होंने विद्यार्थियों से आगे भी खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार साथ खेल प्रशिक्षक और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

