छतरपुर. राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के नेतृत्व में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत थाना परिसर से की गयी. सरइडीह मोड़ होते हुए हाई स्कूल पहुंचकर समाप्त हो गया.थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि देश के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार बल्लवभ भाई पटेल 150 वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. भारत देश की एकता और अखंडता को मजबूती देने के लिए लोगों को शपथ दिलायी गयी. मौके पर एसआइ अनिल कुमार, सुशील उरांव, दिलीप कुमार, महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी समेत कई पदाधिकारी और स्थानीय मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

