24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतबरवा के पशु बाजार में मधुमक्खियां के हमले से कई लोग घायल

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष बुधवारी पशु बाजार में मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया. जिसके कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मच गयी.

सतबरवा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष बुधवारी पशु बाजार में मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया. जिसके कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मच गयी. इस हमले में कई लोग घायल भी हो गये, जिनका इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि पशु बाजार के समीप सेमर पेड़ पर कई वर्षों से मधुमक्खियां ने छत्ता लगा रखा है. बुधवार को करीब दोपहर एक बजे मधुमक्खियां के छत्ते पर किसी ने पत्थर मार दिया. जिसके बाद मधुमक्खियां के झुंड ने बाजार में लोगों पर अचानक हमला कर दिया. लगभग 500 मीटर की परिधि में सन्नाटा पसर गया. मधुमक्खियां के हमले में मामूली रूप से घायल पोंची गांव के महेश पासवान ने बताया कि अपने घर से रांची रोड सड़क के किनारे से होते हुए सतबरवा सब्जी की खरीदारी करने आ रहे थे. इसी दरमियान मधुमक्खियां का झुंड आ गया. भागने के क्रम में शरीर के करीब 8-10 जगह पर डंक मार कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज करवा रहे हैं. किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल हुए. उन्होंने बताया कि कुछ देर के लिए पशु बाजार तथा बगल में मीना बाजार में सन्नाटा पसर गया. बकोरिया गांव के गंगेश्वर राम को मधुमक्खियां के झुंड ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए नवजीवन हॉस्पिटल तुंबा गड़ा में भर्ती कराया गया है. वही कई मामूली रूप से घायल लोग अपना इलाज ग्रामीण डाक्टर से करवा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें