मेदिनीनगर. शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर जिले में पुलिस बल के साथ 276 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है. क्यूआरटी टीम गठित कर दिया गया है. ताकि जरूर पड़ने पर पुलिस अधिकारी व जवान को भेजा जा सके. विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन स्टेडियम में माक ड्रिल का आयोजन किया गया था. गुरुवार को सभी थाना में फ्लैग मार्च किया गया. जबकि नगर निगम क्षेत्र में होली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए 17 जगह पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें करीब 50 से अधिक जवान लगाए गये हैं. प्रत्येक चौक-चौराहों पर पांच एक का पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे होली पर्व को आपसी प्रेम, सौहार्द्र व शांति के साथ मनायें. किसी भी अप्रिय स्थिति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें. होली को देखते हुए मुख्यालय से आइआरबी इको, जैप व डीएपी के सैट के जवानों को भी जगह जगह पर ड्यूटी लगाया गया है. संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है. सभी जगह पर डीसी व एसपी के आदेश से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. होली को देखते हुए सभी पुलिस अधिकारी व जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. विशेष परिस्थिति में संबंधित जिले के एसपी से छुट्टी लेकर जा सकते हैं. जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रत्येक थाने से हरेक दो-दो घंटे में खैरियत रिपोर्ट लेना है. खैरियत रिपोर्ट की जानकारी जिले के अधिकारी को भी इस बारे में सूचना देना है. डीजे बजाने के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किया गया है. कोई भी डीजे भड़काऊ व अश्लील गाना नहीं बजायेंगे. नहीं तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. जिले के दमकल वाहन को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. वे अपने वाहन में पानी भर कर तैयार रहेंगे. ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित जगहों पर भेजा जा सके. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा से फील्ड में रहें. जिले में एंटी राइट वाहन, रबड़ के बुलेट, टियर गैस पर्याप्त मात्रा में है. ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है