प्रतिनिधि, हरिहरगंज हरिहरगंज प्रखंड के खड़गपुर गांव स्थित बटाने नदी पर बना पुल इन दिनों बालू माफिया की अवैध गतिविधियों से खतरे में है. पुल के नीचे से लगातार बालू की निकासी हो रही है, जिसके कारण पिलरों में दरारें पड़ गयी है. नींव कमजोर होने से पुल की मजबूती पर गंभीर संकट मंडरा रहा है. 4.30 करोड़ की लागत से 2018 में पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ था. दिन-दहाड़े मजदूरों से कराते हैं तस्करी ग्रामीणों ने बताया कि माफिया दिन में मजदूरों से पुल के नीचे से बालू निकलवाते हैं और रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से ऊंचे दामों पर बेचते हैं. लगातार बालू निकाले जाने से नदी की गहराई बढ़ गयी है, जिससे पुल के पिलर हिल चुके हैं. कई जगहों पर दरारें साफ दिखाई देने लगी हैं. ग्रामीणों की चेतावनी, सड़क पर उतरेंगे ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट जायेगा और बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. भाजपा नेता सत्येंद्र मेहता, उप मुखिया रामसुंदर राम, वार्ड सदस्य शैलेंद्र कुमार, डीलर अवधेश राम व अंजनी कुमार सिंह सहित कई ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर अवैध निकासी नहीं रुकी तो वे आंदोलन करेंगे. प्रशासन सक्रिय, कार्रवाई का आश्वासन इस संबंध में अंचलाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थल निरीक्षण किया गया है. पुल के पिलरों के नीचे से अवैध तरीके से बालू निकाले जाने की पुष्टि हुई है. मामला वरीय अधिकारियों को भेजा गया है और शीघ्र ही सख्त कार्रवाई की जायेगी. विरोध में जुटे ग्रामीण विरोध करने वालों में भाजपा नेता सत्येंद्र मेहता, रवि रंजन वर्मा, अंकित सिंह, राजू मेहता, संतोष मेहता, संतोष ठाकुर, हरेंद्र मेहता, सिकेन्द्र मेहता, सुनील मेहता, सूर्यकांत मेहता, विपुल कुमार, मुद्रिका मेहता, सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

