हुसैनाबाद. जपला सोन नगर रेलखंड के काजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर लौटने के क्रम में मंगलवार की देर रात रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान स्टेशन मास्टर शंभु प्रसाद साह फिसल कर गिर गये.पैर फिसलने से उनका हाथ टूट गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें जपला के निजी अस्पताल में पहुंचाया. ज्ञात हो कि कजरात नावाडीह स्टेशन का अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत यात्रियों को बैठने के लिए सीट,पेयजल, प्लेटफॉर्म का घेराव तथा हाइ प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है.लेकिन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से रेल कर्मियों,यात्रियों एवं स्कूली विद्यार्थियों को काफ़ी परेशानी हो रही है. लोग जान जोख़िम में डालकर ट्रेन पकड़ने के लिए या ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं.स्टेशन परिसर के निकट ही राजकीय मध्य विद्यालय कजरात नावाडीह एवं अन्य प्राइवेट स्कूल भी संचालित हो रहे हैं. उक्त ट्रैक पर दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन होता है. ऐसे में ट्रैक पार करने के दौरान बड़ी हादसा भी हो सकती है. ग्रामीणों ने फूट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के लिए विभाग को लिखित सूचना भी दिया है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

