10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, शीर्ष माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां गिरफ्तार

पलामू में शीर्ष नक्सली कमांडर राजेंद्र भुईयां गिरफ्तार हो गया है. फिलहाल पुलिस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

सैकत चटर्जी, पलामू : लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड पुलिस नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने के लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शनिवार को पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सूचना है कि शीर्ष माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस अभियान में पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे. हालांकि अभी तक पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस के आला अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

Also Read: Palamu News: पलामू में बारातियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

चार हथियार बरामद

पलामू पुलिस ने शीर्ष माओवादी राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने चार हथियार भी बरामद किया है, जिसमें कई देशी व आधुनिक हथियार हैं. यह हथियार उसके पास कहां से इसका पता लगाया जा रहा है. अंदेशा है कि वह चुनाव में इस हथियार के जरिये कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उससे पहले उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस उनसे यह भी पता लगाने में जुटी है कि उसके पास और कौन कौन से हथियार है.

पुलिस मान रही बड़ी सफलता

लोकसभा चुनाव से पहले शीर्ष नक्सली की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. इसकी बड़ी वजह माओवादियों के वर्तमान सांगठनिक ढांचा में उसका बढ़ता कद है. जानकारी के मुताबिक पुलिस उसकी धर-पकड़ के लिए लंबे समय से तलाश कर रही थी. उस पर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. बता दें कि राजेंद्र भुइयां झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाके में बेहद सक्रिय था. संगठन में भी उसकी पकड़ मजबूत है.

Also Read: झारखंड के पलामू में नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो सगी बहनों की मौत, पसरा मातम

सर्च ऑपरेशन से मिली सफलता

दरअसल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेंद्र भुइयां लोकसभा चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है और वह लगातार इसके लिए अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के द्वारा पलामू के हुसैनाबाद, छतरपुर, पांडु और हैदरनगर के सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जहां आज उसे बड़ी सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें