मेदिनीनगर. मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा की गयी. डीसी शशिरंजन ने राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए अंचलाधिकारियाें को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीसी श्री रंजन ने कहा कि पलामू जिले का रिकॉर्ड रूम को समृद्ध बनाया जायेगा. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश मिला. डीसी ने कहा कि सभी अंचल कार्यालयों एवं रिकॉर्ड रूम में रखे गये खतियान का मिलान किया जायेगा. खतियान जीर्ण-शीर्ण में पाये जाने पर रैयतों से जमीन के खतियान की कॉपी ली जायेगी. जब रिकाॅर्ड रूम समृद्ध रहेगा, तो राजस्व से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने में सुविधा होगी. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को रिकॉर्ड संधारित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि खतियान की एक कॉपी अंचल कार्यालय में रखना सुनिश्चित करें. अपर समाहर्ता कार्यालय एवं रिकॉर्ड रूम में भी खतियान की कॉपी का मिलान कर उसे सुरक्षित रखें, ताकि आम रैयतों को सुविधा हो. सीओ को अपने क्षेत्र में भूमि की वंदोवस्ती का डेटा बेस तैयार करने, पंजियों का संधारण करने का निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता को इससे संबंधित पीपीटी तैयार करने को कहा गया. डीसी ने सभी राजस्व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए जमीन से संबंधित कार्यों का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया. सीओ व पुलिस पदाधिकारी समन्वय बनाकर अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलायें, ताकि लोगों को सड़क जाम से राहत मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है