मेदिनीनगर. गुरुवार को डीडीसी शब्बीर अहमद ने धान अधिप्राप्ति योजना के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीडीसी ने धान अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित लक्ष्य, निबंधित किसानों की संख्या, किसानों को भेजे गये एसएमएस, अब तक धान बेचने वाले किसानों की संख्या, अब तक क्रय किये गये धान की मात्रा, मील में भेजे गये धान की मात्रा, पैक्स गोदामों में उपलब्ध धान, किसानों को भुगतान की गयी राशि की बिंदुवार समीक्षा की. डीडीसी ने निर्धारित अवधि तक धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल तक सभी मीलरों को सीएमआर जमा कर पैक्स से धान का उठाव कर लेना है, ताकि किसानाें को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान किया जा सके. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने बताया कि किसानाें से धान अधिप्राप्ति करने का निर्धारित अवधि 15 अप्रैल है. धान अधिप्राप्ति के लिए जिले का जो लक्ष्य निर्धारित है, उसे हर हालत में हासिल करना है. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा के अलावा राइस मीलर, पैक्स अध्यक्ष व धान क्रय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है