19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कर्मचारी समेत होम कोरेंटिन हुए हुसैनाबाद विधायक

Coronavirus in Jharkhand : हुसैनाबाद विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के बॉडीगार्ड की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमित पाये गये बॉडीगार्ड को सोमवार की शाम पलामू मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. बॉडीगार्ड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर मंगलवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह समेत उनके सभी कर्मी अपने आपको होम कोरेंटिन कर लिये हैं.

Coronavirus in Jharkhand : मेदिनीनगर (पलामू) : हुसैनाबाद विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के बॉडीगार्ड की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमित पाये गये बॉडीगार्ड को सोमवार की शाम पलामू मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. बॉडीगार्ड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर मंगलवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह समेत उनके सभी कर्मी अपने आपको होम कोरेंटिन कर लिये हैं.

विधायक के बॉडीगार्ड कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार को विधायक श्री सिंह एवं सभी कर्मी का सैपल जांच लिया गया है. जांच रिपोर्ट आना बाकी है. इधर, विधायक श्री सिंह ने हुसैनाबाद- हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित संपूर्ण झारखंड के लोगों से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी के समय अपने आप को सुरक्षित रखें. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. अगर बाहर निकलना आवश्यक हो, तो मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन अवश्य करें.

Also Read: रांची पुलिस को मिली सफलता, ओरमांझी में अफीम के साथ चार गिरफ्तार, नामकुम में अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त
विधायक समेत इनलोगों का लिया गया जांच सैंपल

हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह के बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद विधायक श्री सिंह के अलावा कई अन्य लोगों की जांच सैंपल लिया गया है. इसके तहत विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह, विधायक के आप्त सचिव प्रवीण रंजन, बैजनाथ सिंह सेवा आश्रम के संचालक रंजीत सिंह, इंटक के जिला अध्यक्ष प्रभाष दासगुप्ता, इंटक के जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, एनसीपी के जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह, एके सिंह कॉलेज के सचिव रौनक सिंह के अलावा अन्य बॉडीगार्ड, चालक एवं अन्य कर्मियों का सैंपल लिया गया है.

बता दें कि पलामू जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 743 पहुंच गयी है. वहीं, 420 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 60 नये मामले आये, वहीं 24 लोग ठीक भी हुए. जिले में 320 एक्टिव केस बचे हैं, जबकि अब तक 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें