पड़वा. पलामू में होली के त्योहार की धूम है. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में होली पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है. पड़वा थाना क्षेत्र के हिंडालको के कठौतिया कोल माइंस परिसर में गुरुवार को रंगारंग होली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कर्मियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया. इस दौरान पारंपरिक होली गीत से कठौतिया कोल माइंस परिसर गूंज रहा था. इधर कर्मियों ने रंग अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर होली पर्व की शुभकामना दी. होली के अवसर पर मांइस परिसर में खूब अबीर गुलाल उड़े और कर्मचारी होली के रंग में सराबोर हो गये. माइंस एजेंट राजू सिंह ने कर्मियों को होली पर्व की शुभकामना दी. मौके पर माइंस प्रबंधक निशिकांत सिंह, अमरेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, शोभारानी मोहंती, सुहानी कुमारी, अनिता भगत, अन्वेशा कुमारी, जयंत शुक्ला, चिरादीप मिश्रा, प्रवीण सिंह, हरिद्वार पांडेय, तरूण सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. इधर फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड परिसर में होली की धूम रही. महाप्रबंधक यशवंत कुमार होली पर्व के संदेशों को बताया कहा कि आपसी प्रेम भाईचारा की जड़ को मजबूत बनाने की दिशा में काम करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है