मेदिनीनगर. पलामू में होली का त्योहार पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया. जिले के आम नागरिकों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस के जवानों ने भी जम कर होली खेली. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित डीसी आवास और एसपी आवास पर शनिवार को होली मिलन समारोह हुआ. समारोह में जिले के आलाधिकारी, पत्रकार व जवान रंगों से सराबोर दिखे.अधिकारियों ने एक-दूसरे को रंग, अबीर, गुलाल लगाया और होली पर्व की शुभकामना दी. पलामू डीसी शशि रंजन ने कहा कि होली त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारा का संदेश देता है. त्योहार के वास्तविक मर्म को समझते हुए सकारात्मक सोच के साथ समाज हित में काम करना चाहिए. मौके पर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, एनडीसी विक्रम आनंद सहित कई विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.इधर एसपी आवास में भी जमकर अबीर गुलाल उड़े.डीआईजी वाईएस रमेश ने प्रमंडवासियों को पर्व के संदेशों को आत्मसात करते हुए समाज में शांति और प्रेम भाईचारा का माहौल तैयार करें. पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में सभी को मिल कर काम करने का संकल्प लेना चाहिए.अधिकारियों ने पलामू वासियों को होली पर्व के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज की खुशहाली और तरक्की के लिए कार्य करने की जरूरत बतायी. मौके पर एसीबी अधीक्षक अंजनी अंजन, एएसपी राकेश कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी, जवान व पत्रकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है