हुसैनाबाद. मंगलवार को कर्पूरी मैदान के समीप पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें पार्टी के ग्रामीण, उर्दवार व नगर मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसमें पार्टी की सांगठनिक मजबूती पर चर्चा की गयी. साथ ही आगामी नगर पंचायत व अन्य चुनाव को लेकर रणनीति तय की गयी. बैठक में पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को सशक्त बनाने में सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है. असली ताकत हमारे जमीनी कार्यकर्ता हैं. संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना सभी की प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को हर घर तक पहुंचाना है. भाजपा के युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि पीएम मोदी जब संगठन में थे, तो उन्होंने वर्षों तक बिना किसी पद के देशभर का दौरा किया. जनता से जुड़ कर उनकी समस्याएं सुनीं व समाधान सुझाये. उनकी सेवा ने ही उन्हें नेतृत्व तक पहुंचाया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामप्रवेश सिंह, रंजीत पासवान, उदय विश्वकर्मा, संतोष सिंह, अखिलेश मेहता, योगेंद्र सिंह, अजित सिंह, कृष्ण सिंह, प्रदीप पासवान, अजय गुप्ता, ओमप्रकाश राजवंशी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है