फसल सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के कौड़िया पंचायत भवन में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ. मुखिया कुमारी अंजना सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला में पंचायत के किसानों को फसल की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र चियांकी के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने फसल की सुरक्षा को लेकर किसानों को जागरूक किया. उन्होंने फलों व सब्जी की खेती में लगने वाले कीड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बदलते मौसम की वजह से खासकर फलों व विभिन्न तरह के सब्जियों को नुकसान पहुंचने की संभावना है.कई तरह के कीड़ों द्वारा भी फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा है. ऐसी स्थिति में किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा के लिए जागरूक होना होगा. कार्यशाला में किसानों को कीड़ों से फसलों को बचाने के लिए किट नाशक दवा और उसके उपयोग की जानकारी दी गयी.कार्यशाला में मुखिया कुमारी अंजना सिंह के अलावा पंचायत के 40 किसानों ने हिस्सा लिया. मौके पर किसान मित्र अर्जुन सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

