13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी चालान पर पत्थर ढुलाई करने वाले गिरोह का खुलासा, दो चालक जब्त

फर्जी चालान पर पत्थर ढुलाई करने वाले गिरोह का खुलासा, दो चालक जब्त

छतरपुर ़ पलामू व गढ़वा जिले से पत्थर लोड कर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ भेजने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में दो वाहनों को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. बिहार के जिला भोजपुर स्थित शिकरहाटा थाना क्षेत्र के बड़की शिकरहाटा गांव निवासी लाल बहादुर शाह, जहानाबाद जिला के परस बीघा थाना के नौरू गांव निवासी श्याम किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि विगत कुछ दिनों से वाहन मालिकों व क्रशर संचालकों द्वारा सिंडिकेट बनाकर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य से खनिज का चालान बनवाकर पलामू व गढ़वा जिले के विभिन्न क्रशरों से अवैध तरीके से पत्थर ढुलाई करने की सूचना प्राप्त हो रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान एनएच 98 मुख्य पथ पर नावा बाजार की तरफ से ट्रक (संख्या एनएल 01 एबी 1153 और बीआर 01 जीएन 4204) को जांच के लिए रोका गया. पूछताछ के दौरान वाहन चालकों ने बताया कि मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ का चालान दर झारखंड के अपेक्षा कम है. मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य का चालान लेने से परिवहन में समय भी ज्यादा लगता है. जिस कारण पलामू व गढ़वा जिले से लोडिंग करते हैं और एक ही चालान पर कई ट्रिप करते हैं. गिरफ्तार वाहन चालकों के पास से मध्य प्रदेश राज्य से जारी चालान भी बरामद किया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, परमानंद पाल और सशस्त्र बल के कई जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel