छतरपुर पुलिस ने सीएसपी बैंक लूटकांड का किया खुलासा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर छतरपुर पुलिस ने सीएसपी बैंक लूट मामले का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 19 वर्षीय रंजन उरांव, 22 वर्षीय मंजीत कुमार, 19 वर्षीय विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार और 22 वर्षीय छोटू कुमार उर्फ सागर राज शामिल हैं. आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक रिवाल्वर, दो जिंदा गोली और चार वॉकी-टॉकी बरामद किये गये. अमेज़ॉन से खरीदे थे वॉकी-टॉकी पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अपराधियों ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अमेज़ॉन से 1500 रुपये में दो वॉकी-टॉकी खरीदे थे. इनके सहारे वे आपस में संपर्क बनाये रखते थे. गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर हाई स्कूल के पीछे कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से जमा हुए हैं. सूचना मिलते ही एसडीपीओ छतरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से चारों को दबोच लिया. छोटू कुमार का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार आरोपी छोटू कुमार उर्फ सागर राज का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ शहर थाना में एक, छतरपुर थाना में दो तथा खलारी थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिसंबर 2024 में छतरपुर थाना क्षेत्र के सरइडीह मोड़ स्थित सीएसपी लूट और अगस्त 2025 में सड़मा सीएसपी लूट की घटनाओं में शामिल था. बरामदगी में हथियार और इलेक्ट्रॉनिक सामान पुलिस ने छापेमारी में न सिर्फ हथियार और वॉकी-टॉकी बरामद किये, बल्कि अपराधियों द्वारा लूटे गये लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किए. इसके अलावा लूट में प्रयुक्त एक स्कूटी और चार मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. छापेमारी अभियान में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील उरांव, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, परमानंद पाल, रेवा शंकर राणा, तकनीकी शाखा तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

