13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तरीडीह पंचायत में दो सड़कों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कार्य होगा शुरू

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कार्य होगा शुरू नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र के तरीडीह पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दो सड़कों का रविवार को संयुक्त रूप से मुखिया गौतम कुमार सिंह और युवा कांग्रेस नेता प्रशांत किशोर ने शिलान्यास किया. इस अवसर पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही. मुखिया गौतम कुमार सिंह ने बताया कि पहली सड़क छतरपुर मुख्य मार्ग से अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय होते हुए कब्रिस्तान तक बनायी जायेगी. वहीं दूसरी सड़क जमालपुर से मायापुर सिवाना तक निर्माण होगी. दोनों सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी. युवा कांग्रेस नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि क्षेत्र के विधायक एवं राज्य के वित्त मंत्री की व्यस्तता के कारण वे स्वयं क्षेत्र में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री राधाकृष्ण किशोर को जनता की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा, ताकि जल्द समाधान निकाला जा सके. प्रशांत किशोर ने बताया कि वित्त मंत्री के प्रयासों से इन दोनों सड़कों की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखें, ताकि सड़कें लंबे समय तक टिकाऊ रहें।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel