मेदिनीनगर. नगर निगम के पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने दुर्गाबाड़ी समिति को वाटर कूलिंग मशीन उपलब्ध करायी. श्रीमती शंकर ने कहा कि शहर में दुर्गा पूजा की शुरुआत बंगाली समाज ने वर्षों पूर्व की थी. जिसे आज भी समाज निभा रहा. इस अवसर पर यहां आनेवाले भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने के बाद पीने के लिए शीतल जल उपलब्ध हो, इसलिए वाटर कूलिंग मशीन उपलब्ध करायी गयी. डीएवी स्कूल की नवनियुक्त प्राचार्य इंद्राणी चटर्जी ने कहा कि दुर्गाबाड़ी का माहौल काफी अच्छा है. उनका स्वागत शर्मिष्ठा सिन्हा, आभा मुखर्जी, इला बोराल, मधुमिता घोष आदि ने किया. लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के अध्यक्ष गुरवीर सिंह गोलू ने कहा कि दुर्गाबाड़ी की पूजा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है. बंगीय दुर्गा बाड़ी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा ने कहा कि यहां होने वाले आयोजन में सभी का सहयोग रहता है. उन्होंने वाटर कूलिंग मशीन उपलब्ध कराने के लिए प्रथम मेयर को बंगाली समाज के तरफ से धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन शिवेश मोइत्रा व धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट बोर्ड के सचिव दिवेंदू गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

