छत्तरपुर. थाना क्षेत्र के सुदूर इलाका लोटो जंगल में मंगलवार की शाम शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान लोटो गांव के 65 वर्षीय वृक्ष भुइयां के रूप में हुई. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि मृतक के पुत्र बिरजू भुइयां के आवेदन के आधार पर अनुसंधान के क्रम में हत्या में शामिल आरोपी सीमा देवी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी लोटो गांव के भुरकुड़ियाटांड़ टोला की है. आरोपी महिला सीमा देवी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लकड़ी लेने अक्सर जंगल की ओर जाया करती थी. वृक्ष भुइयां अक्सर अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था. मंगलवार की शाम को भी सीमा देवी लकड़ी लेने जंगल जा रही थी इसी बीच वृक्ष भुइयां उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करने लगा. जिससे तंग आकर उसने हाथ में लिए टांगी से उसके उपर वार कर दिया. जिसमें वृक्ष भुइयां की मौत हो गयी. उसने बताया कि पहले भी कई बार इस तरह की हरकत करने पर मना किया था, लेकिन वह नहीं माना. गुस्से में आकर उसे पर टांगी से वार कर घटना को अंजाम दिया. थाना प्रभारी ने बताया की हत्या में प्रयोग किये गये टांगी को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुअनि धर्मवीर यादव, इंद्रजीत राणा, सुशील उरांव समेत सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

