सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के रेवारातु गांव में मेंमर्स श्री विनायक कंस्ट्रक्शन ने पत्थर माइंस उत्खनन कार्य को लेकर ग्राम देवता डीहवार बाबा का पूजा अर्चना किया. जिसमें संवेदक तथा ग्रामीणों ने गम्हेल बाबा, देवी मंडप तथा चेडी दाई का पूजा अर्चना किया. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पत्थर माइंस खुलने से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध होगा व पलायन पर रोक लगेगी. वहीं श्री विनायक कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने बताया कि पत्थर माइंस खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जायेगी व गांव का विकास कार्यों में भी भागीदारी होगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए गांव के कुछ ग्रामीणों को उसका कर पत्थर माइंस खुलने का विरोध कर रहे थे. लेकिन गांव के अधिकतर ग्रामीण माइंस खुलने के पक्षधर हैं. जिसके कारण खनन कार्य शुरू हो गया है. संवेदक ने रेवारातु व आसपास के ग्रामीणों से सहयोग का अपील किया है. ताकि विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके. मालूम हो कि बुधवार को संवेदक तथा ग्रामीण आमने सामने आ गये थे जिसके कारण पुलिस प्रशासन को के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. मौके पर गांव के नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह, विनय सिंह, श्याम देव सिंह उपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह अनुज गुप्ता, भवनाथ विश्वकर्मा, जानकी भुइयां, रुपेश भुइयां, धर्मेंद्र गुप्ता, अनुज सिंह समेत कई लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

