23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुसैनाबाद में करंट लगाने से बिजली मिस्त्री की मौत

मृतक के आश्रितों को पांच लाख व एक सदस्य को कार्य पर रखने का मिला आश्वासन

मृतक के आश्रितों को पांच लाख व एक सदस्य को कार्य पर रखने का मिला आश्वासन

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद

शुक्रवार को हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में जपला चौबे मोहल्ला में बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक बिजली मिस्त्री थाना क्षेत्र के सरहु गांव के स्वर्गीय बाबूलाल राम का पुत्र गंगा कुमार 22 वर्ष बताया जाता है. जानकारी के अनुसार शहर के जपला चौबे मोहल्ला में 11 हजार केवीए बिजली लाइन में फॉल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था. इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल बिजली मिस्त्री को अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस शनिवार शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर विद्युत विभाग के जीएम, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता रामप्रसाद महतो मृतक के परिजनों से मिलकर पांच लाख व परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर विभाग में रखने का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार जपला चौबे मोहल्ला में 11 हजार बिजली तार में फॉल्ट ठीक करने के लिये देवरी सब स्टेशन से मानव दिवस कर्मी ने शटडाउन लिया था. इसके बाद मिस्त्री को फॉल्ट ठीक करने का सूचना उसके मोबाइल पर दी गयी. सूचना के बाद वह काम करने लगा इसी बीच देवरी सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी, जिसके चलते वह करंट की चपेट में आ गया.

घटना की होगी जांच

इस घटना को लेकर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामप्रसाद महतो ने बताया की जब 11 हजार में काम करने के दौरान देवरी सब स्टेशन से लाइन पूरी तरह से बंद कराया गया था, तब बिना क्लियर हुए बिजली आपूर्ति कैसे बहाल की गयी. यह जांच का विषय है. इस मामले की जांच वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद कराकर दोषी लोगों के खिलाफ करायी जायेगी.

शुक्रवार दोपहर दो बजे से था ब्लैकआउट

घटना के बाद देवरी सब स्टेशन में कार्यरत स्विच मैन समेत सभी लोग अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 11 घंटा ब्लैकआउट रहा. शुक्रवार की देर रात बिजली नहीं रहने के कारण परेशान रहे. हुसैनाबाद में ब्लैक आउट की सूचना एलआरडीसी गौरांग महतो ने पलामू डीसी के दी. डीसी ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्यपालक अभियंता को जपला जाने का बात कही, कार्यपालक अभियंता, एलआरडीसी गौरांग महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार के प्रयास के बाद रात्रि 12: 40 में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. सुबह पांच बजे से फिर से बिजली आपूर्ति देवरी सब स्टेशन से बंद था, विभाग के वरीय अधिकारियों के पहल पर देवरी बिजली सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बहाल कराने के लिए अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, मजिस्ट्रेट अनंत ओझा, बिजली विभाग के सहायक अभियंता रामप्रसाद महतो सब स्टेशन पहुंचकर बिजली बहाल करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel