मेदिनीनगर. राज्य सरकार ने पलामू में कैटेगरी टू के तहत 19 बालू घाटों को चिन्हित किया है. सरकार के निर्देश के आलोक में इन बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सर्वेक्षण में बताया गया कि इन सभी बालू घाटों में 101 करोड़ 30 लाख घनफीट से अधिक बालू है. इसमें सबसे अधिक सिंगरा कला में 205.03 हेक्टेयर में बालू है. जिले के चिन्हित 19 बालू घाटों के नीलामी के लिए 129 करोड़ 66 लाख रुपये सुरक्षित जमा राशि निर्धारित की गयी है. सात समूहों में विभक्त कर सभी 19 बालू घाटों की नीलामी की जायेगी. प्रशासन के द्वारा बताया गया कि पांच वर्षों के लिए इन सभी बालू घाटों की नीलामी की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को निविदा दस्तावेज की बिक्री की प्रक्रिया शुरू हुई. शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में शाम तीन बजे से प्रीबिड बैठक व प्रशिक्षण शुरू होगा. बालू घाटों की ई नीलामी से पहले यह बैठक व प्रशिक्षण आवश्यक है. निविदा की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक निर्धारित है. 15 सितंबर तक बालू घाटों की ई नीलामी होगी. जबकि 13 सितंबर को जिला स्तरीय समिति के द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

