मोहम्मदगंज. बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने मोहम्मदगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा सहित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. डीआरएम अपने पदाधिकारियों के साथ मोहम्मदगंज स्टेशन पर करीब आधा घंटा रुके. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा. डीआरएम ने रेल कर्मियों से पूछताछ किया. स्टेशन पर यात्री सुविधा, साफ सफाई का भी जायजा लिया. मौके पर रेल मंडल के सीनियर डीइएन कॉर्डिनेशन सूरज कुमार, सीनियर डीसीएम राजीव रंजन, सीनियर डीइइ सुनील सिंह यादव, सीनियर डीओएम केशव आनंद, सीनियर डीएसटीइ विवेक सौरभ के अलावा एसएस ज्वाला प्रकाश,एसएम अजित कुमार,विश्वा भारती, कर्मी सुरेंद्र बैठा,हिमांशु कुमार,रौनक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

