Double Murder: छतरपुर(पलामू), निखिल सिन्हा-पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवताही गांव में शुक्रवार को अशोक प्रजापति की पत्नी सुशीला देवी (45 वर्ष) और उसके दामाद प्रमोद प्रजापति (30 वर्ष) के बीच घरेलू विवाद में दामाद ने कुदाल से अपनी सास पर हमला कर दिया. इससे सास की मौत हो गयी. घटना के दौरान छीना-झपटी में दामाद प्रमोद प्रजापति के सिर पर चोट लगने से उसकी भी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामूली बात में दामाद ने सास पर कर दिया हमला
देवताही निवासी अशोक प्रजापति की बेटी की शादी तीन साल पहले बिहार के औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के खेतपुरा गांव के रहनेवाले प्रमोद प्रजापति के साथ हुई थी. उसकी पत्नी कुछ महीने पहले से मायके में रह रही थी. दामाद प्रमोद राजस्थान में सूत फैक्ट्री में नौकरी करता था. दो दिन पहले वह अपने ससुराल आया था. शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया. इससे आवेश में आकर प्रमोद प्रजापति ने अपनी सास सुशीला देवी पर घर में रखे कुदाल से हमला कर दिया. इससे सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद छीना-झपटी में प्रमोद प्रजापति के सिर पर गंभीर चोट लग गयी. इससे उसकी भी मौत हो गयी. घायल सुशीला देवी को इलाज के लिए मेदिनीनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस
मृतका के परिजनों ने बताया कि दामाद प्रमोद प्रजापति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अक्सर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करता रहता था. शुक्रवार की सुबह मामूली बात पर विवाद बढ़ गया. इसमें आक्रामक होकर उसने कुदाल से हमला कर दिया. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामलों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड का एक गांव, जहां आजादी के पहले से फहर रहा तिरंगा, सालोंभर झंडे को सलामी देते हैं बिरसा मुंडा के अनन्य भक्त

