20.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू, लातेहार व गढ़वा के युवाओं ने दिखाये अपने जौहर

कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा के कार्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस के द्वारा आयोजित प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव संपन्न हुआ.

मेदिनीनगर. कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा के कार्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस के द्वारा आयोजित प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव संपन्न हुआ. शहर के जिला स्कूल के प्रशाल में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पलामू प्रमंडलस्तरीय युवा महोत्सव में पलामू, लातेहार व गढ़वा जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, एकल लोक गीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, विज्ञान प्रदर्शनी, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाये. प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया. बताया गया कि प्रमंडलस्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी 21 से 23 दिसंबर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. भाषण प्रतियोगिता में प्रतिमा कुमारी, पलक कुमारी एवं शिल्पी साक्षी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल की. इसी तरह कविता लेखन में अलका कुमारी, गोविंद मेहता, नैंसी कुमारी, चित्रकला में गोल्डी कुमारी, सिमरन सोनी, प्रेमचंद उरांव, विज्ञान मेला समूह में दिलीप कुमार प्रजापति, सूरज ग्रुप, विज्ञान मेला एकल में प्रीति विश्वकर्मा, प्रियंका कुमारी, मोहित चौधरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य में रविन्द्र सिंह ग्रुप, शंकर उरांव ग्रुप, युक्ति ग्रुप, एकल नृत्य में रिया कुमारी (पलामू), पूर्णिमा कुमारी, रिया कुमारी (गढ़वा), कहानी लेखन में सचिन किशोर ठाकुर, नीलम कुमारी, अर्पिता पांडेय, लोकगीत एकल में अनीषा कुमारी, चांदनी कुमारी, संजू कुमारी, लोकगीत समूह गायन में मनीष ग्रुप, अनु कुमारी ग्रुप, दिव्या कुमारी ग्रुप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. फोटोग्राफी में शैलेन्द्र उरांव एवं दीक्षा कुमारी को सम्मानित किया गया. निर्णायक मंडल में डा दिलीप कुमार, कवि हरिवंश प्रभात, प्रकाश रॉय, संजीव दफ्तूआर, रविशंकर पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन शालिनी श्रीवास्तव ने किया. महोत्सव को सफल बनाने में एनवाइके के जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी, खेल विभाग के निधि उपाध्याय, शिकेंद्र कुमार सहित अन्य लोग सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel