23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरपी-सीआरपी महासंघ की पलामू जिला कमेटी पुनर्गठित

बीआरपी-सीआरपी महासंघ की पलामू जिला कमेटी पुनर्गठित

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शनिवार को बीआरपी सीआरपी महासंघ की पलामू जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसे लेकर शहर के बाइपास रोड स्थित सत्कार भवन में महासंघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता लक्ष्मी शंकर मिश्रा ने की. पर्यवेक्षक के रूप में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला मौजूद थे.पूर्व की जिला कमेटी को भंग कर नये सिरे से पदाधिकारियों का चयन किया गया. महासंघ के जिलाध्यक्ष पद पर किशोर कुमार दुबे निर्विरोध चुने गये. उनके क्रियाकलाप को देखते हुए श्री दुबे को पुनः जिलाध्यक्ष का कमान सौंपा गया. इसी तरह ओम प्रकाश सिंह संघ के महासचिव व सत्येंद्र कुमार पाठक कोषाध्यक्ष चुने गये. जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद किशोर कुमार दुबे ने जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा किया. कमेटी में विजय कुमार दुबे व जयप्रकाश कुमार को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह को सचिव,सुरेंद्र मोची व राजन कुमार को संगठन सचिव,मनोज कुमार मेहता को उप कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार मिश्रा को मीडिया प्रभारी,दीपक कुमार को कार्यालय प्रभारी व प्रभात रंजन दुबे को प्रवक्ता की जिम्मेवारी दिया गया. जिला कार्यकारिणी सदस्यों में राधेश्याम मंडल,कात्यायन उपाध्याय, अनिरुद्ध कुमार साव, उपेंद्र पाठक, नंदकुमार पाठक, अनूप सिन्हा, ओंकारनाथ पाठक, पंकज कुमार सिंह, अजय ठाकुर, बैजनाथ सिंह, सत्येंद्र शुक्ला, रवींद्र कुमार,वीरेंद्र राम को शामिल किया गया. संरक्षक मंडल में पंकज शुक्ला, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, विनोद राम,मुकेश तिवारी,संतन सिंह,सुधीर मिश्रा व परमेंद्र सिंह को शामिल किया गया. मौके पर श्रीकांत पांडेय,राजदेव विश्वकर्मा, संजय कुमार, राजमणि प्रजापति, मनोज पाठक, सतीश शुक्ला सहित काफी संख्या में बीआरपी-सीआरपी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel