पाटन. प्रखंड के नावाखास स्थित भास्कर क्लब व नावाजयपुर स्थित न्यू स्टार क्लब ने संयुक्त रूप 200 छठव्रतियों के बीच दूध का वितरण किया. नावाजयपुर थाना प्रभारी सतीश गुप्ता, नावाखास के मुखिया मनोज कुमार व सेवानिवृत शिक्षक जगदीश पांडेय ने संयुक्त रूप से दूध का वितरण किया. लोगों ने कहा कि छठ महापर्व में छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण करना भी पुण्य का कार्य है. मौके पर सुभाष प्रसाद, नेपाल प्रसाद, गुड्डू पांडेय, रंजीत प्रसाद,रंजीत सोनी, मनोज पांडेय समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

