मेदिनीनगर. मंगलवार को डीसी कार्यालय में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न तरह के प्रदूषणों को रोकने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान में कचरा ठोस प्रबंधन के अलावा प्लास्टिक, सीडी, बॉयोमेडिकल, वाटर क्वालिटी मैनेजमेंट, घरेलू सीवरेज प्रबंधन, वायु, ध्वनि, खनन गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया. डीसी ने पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व प्रदूषण की रोकथाम की दिशा में बेहतर कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने जमीन चिह्नित कर कचरा ठोस प्रबंधन के तहत प्लांट लगाने की दिशा में काम करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर चल रहे कार्यो की निगरानी के लिए कमेटी गठित करने एवं अवैध माइनिंग की गतिविधि की रोकथाम के लिए मैजमेंट प्लान बनाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि एसडीओ के नेतृत्व में अवैध खनन की गतिविधियों को रोकने के लिए अनुमंडल स्तर पर कमेटी गठित की जायेगी. डीसी ने वाटर क्वालिटी मैनेजमेंट प्लान पर विस्तार से चर्चा की. नाला नाली के गंदे पानी को तालाब या नदी में जाने से रोकने की दिशा में काम करने का निर्णय लिया गया. पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण को रोकने के लिए आम नागरिकाें को जागरूक करने और सभी विभागों को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया गया. मौके पर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, डीएफओ सत्यम कुमार, नवनीत वीआर, डीडीसी शब्बीर अहमद, सिविल सर्जन डा अनिल सिंह, डीटीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी के अलावा नगर पंचायत व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है