24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

:विकास के लिए राजनीति से हट कर सामूहिक प्रयास की जरूरत : मंत्री

राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर व पलामू के सांसद वीडी राम ने रविवार को प्रखंड के तीन महत्वपूर्ण सड़क मरम्मत कार्य की आधारशिला रखी.

पाटन. राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर व पलामू के सांसद वीडी राम ने रविवार को प्रखंड के तीन महत्वपूर्ण सड़क मरम्मत कार्य की आधारशिला रखी. इस अवसर पाटन बाजार परिसर में शिलान्यास कार्यक्रम हुआ. इसका संचालन सगुना पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश पांडेय ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि छतरपुर-पाटन विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए आवागमन की सुविधा बहाल होना आवश्यक है. आम नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाना है. क्षेत्र में हरियाली और किसानों की खुशहाली के लिए खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. वह इस दिशा में सक्रियता के साथ लगे हुए हैं. उन्होंने पांकी अमानत बराज को लेकर सिंचाई विभाग के पदाधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस बराज के निर्माण पर 341 करोड़ रुपये खर्च हुआ है. लेकिन किसानों के खेतों में एक बूंद पानी भी नहीं मिला. विभाग के द्वारा उन्हें बताया गया कि वन भूमि के कारण योजना पूर्ण नहीं हो सका. उन्होंने एक प्रस्ताव तैयार किया है. जिस पर नौ सौ करोड़ खर्च आयेगी. जिसमें वन भूमि से नहीं गुजरना पड़ेगा. उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधि पर टिप्पणी करते हुये कहा कि वे शिलापट्ट पर अपनी पत्नी का नाम कदापि नहीं लिखवा सकते. उन्होंने कहा कि पाटन मुख्यालय में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर सक्रियता से लगे हुए हैं. इस मामले में शिक्षा मंत्री को पत्राचार भी किया है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि बैरिया सगुना सड़क का चौड़ीकरण के लिए दिशा में कार्य शुरू करेंगे. मंत्री ने व्यंग्य करते हुये कहा कि वह राज्य को देश नहीं बना सकते. उन्होंने कहा कि जिन्हें देश और राज्य में अंतर नहीं पता वैसे में राजनीति में सरदर्द हैं. सांसद वीडी राम ने कहा कि वे राजनीति नहीं, बल्कि विकास में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि कजरी पाटन मनातू सड़क का निर्माण वर्ष 2011-12 हुआ था. उस वक्त भारत सरकार द्वारा उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए योजना चलायी गयी थी. जिसके तहत तहत कजरी पाटन मनातू सड़क को बनायी गयी थी. लेकिन अब पलामू को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पाटन प्रखंड के 17 सड़कों पर मामला दर्ज था. जिसमें 11 सड़क पर एसीबी व छह पर जिला पुलिस द्वारा मुकदमा चल रहा था. क्योंकि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण नहीं कराया गया था. उन्होंने कहा कि वे जब से सांसद बने, उन सभी सड़कों की समस्या झेल रहे थे. यह मामला दिशा की बैठक लगातार उठती थी. अब सभी 17 सड़कों का निर्माण होगा. क्योंकि अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है. लेकिन वे सिर्फ इससे संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें संतुष्टि तब मिलेगी, जब क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व प्रधानमंत्री जन-मन योजना से सड़कों की जाल बिछेगी. वह बहुत ही जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैक्टरी स्थापित हो, यह जनता की मांग बिल्कुल ही सत्य है. लेकिन फैक्टरी के लिए भूमि चाहिए. इसके लिए राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध करानी है. उन्होंने कहा कि 20 मेगावाट सोलर पावर प्लांट की स्वीकृति दिलायी गयी है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. जिसके कारण सोलर पावर प्लांट का कार्य शुरू नहीं हो सका हैं. मौके पर युवा नेता प्रशांत किशोर, ग्रामीण कार्य विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल खलखो, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, दीनानाथ तिवारी, अरुण सिंह, प्रमुख शोभा देवी, पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य जयशंकर सिंह, राजकमल तिवारी, ईश्वरी पांडेय, मुक्तेश्वर पांडेय, राजेंद्र पांडेय, अखिलेश पासवान, अजय पासवान, जयशंकर प्रसाद, संतोष पासवान, अशोक सोनी, रविन्द्र सिंह, सुमन गुप्ता, भारत पासवान, बच्चन उपाध्याय, बलराम दुबे, प्रकाशचंद द्विवेदी, पांकी विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, जैनुल सिद्दीकी, रमेश सिंह, मनोज कुमार, एमओ ललन कुमार, हितनारायण सिंह, राकेश कुमार दुबे, शिवप्रसाद मेहता, चंद्रदेव सिंह, लक्ष्मण मांझी, सुरेन्द्र उपाध्याय, भाजपा पाटन मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह, रंजीत कुमार सिंह, इकबाल अंसारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel