हैदरनगर. डीसी समीरा एस के निर्देश पर अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों निजी अस्पतालों, क्लिनिक व पैथोलॉजी सेंटर पर पुलिस प्रशासन टीम के साथ छापेमारी की. सीओ ने बताया कि हाईस्कूल हैदरनगर के समीप बिना मानक व आवश्यक दस्तावेज के संचालित पैथोलॉजी सेंटर को बंद करा दिया गया है. संचालक को अगले आदेश तक बिना अनुमति के नहीं खोलने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि स्थानीय हाई स्कूल के नजदीक पैथोलाजी केंद्र की जांच की. साथ ही कई दवा दुकानों की भी जांच की गयी. डॉ. ज्योतिष कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध रुप से संचालित निजी अस्पतालों में कई खामिया पायी गयी है. जांच के दौरान पाया गया कि इन अस्पतालों का इंफ्रास्ट्रक्चर नियम के अनुकुल नही है. वही बायोमेडिकल कचरा निष्पादन के नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

