मेदिनीनगर. आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान व सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिले के अनुमंडल स्तर पर कैंप कार्यालय खोला जा रहा है. हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में 27 फरवरी को कैंप कार्यालय अधिष्ठापित हुआ. छह मार्च को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप कार्यालय अधिष्ठापित किया जाना है. इसमें पलामू डीसी शशि रंजन सहित कई पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. डीसी शशि रंजन ने कहा कि कैंप कार्यालय के माध्यम से विभिन्न तरह की सेवाएं प्रदान की जायेगी और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा. कैंप कार्यालय के जरिए आम नागरिकाें को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को छतरपुर में कैंप कार्यालय आयोजित किया जायेगा. विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी और लोगों को उसका लाभ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है