शारदीय नवरात्र के अवसर पर कंडा युवा छात्र संघ, इटको पंचमुखी मंदिर, नावा बाजार, सोहदाग महावीर मंदिर, रजदीरिया से विभिन्न दुर्गा पूजा समिति ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली. शोभायात्रा में नव दुर्गा स्वरूप छोटे-छोटे बच्चियां को दुर्गा के स्वरूप में झांकी यात्रा में शामिल थे. जबकि कंडा देवी मंदिर व महावीर मंदिर परिसर से युवा छात्र संघ व अन्य पूजा समितियों ने संयुक्त रूप से 101 कलश श्रद्धालुओं को देकर शोभायात्रा को रवाना किया.कलश यात्रा में सभी श्रद्धालुओं को सहेली सिंगर स्टोर के प्रोपराइटर कंचन प्रसाद गुप्ता ने जय माता दी के पट्टी दिया. कलश यात्रा में गाजे बाजे, ढोल नगाड़ा व ड्रोन कैमरा के साथ यात्रा निकाली गयी थी. शोभायात्रा एनएच 98 होते हुए बाना नदी संगम तट पर पहुंची, जहां पुजारी नंदलाल मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु अपने कलश में जल उठाया.इसके बाद पुनः देवी एवं महावीर मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित कर पूजा-अर्चना किया. इसके अलावा इटको व नावा बाजार में भी शोभा यात्रा निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

