पांडू. थाना क्षेत्र के कजरु खूर्द गांव के अजित सिंह के पांच वर्षीय पुत्र इंदल सिंह की मौत बांकी नदी में डूबने से हो गयी है. घटना बुधवार की सुबह करीब नौ बजे की बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि इंदल गांव के बच्चों के साथ बक्कस बाबा स्थित बांकी नदी में नहाने गया था. इस क्रम में वह गहरे पानी में चला गया, जिसमें वह डूब गया. नदी में तेज बहाव होने के कारण इंदल करीब आधा किलोमीटर दूर बहकर चला गया. घटना के बाद उसके साथ गये दोनों बच्चे भाग गये. गांव के कुछ महिला – पुरुष खेत से सब्जी निकालकर नदी में धो रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर बच्चे पर पड़ी, तो उसे तत्काल उसे पानी से बाहर निकाला. इसकी सूचना परिजनों को दी.परिजन उसे पांडू स्वास्थ्य केंद्र ले गये. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है. सूचना मिलने पर पांडू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. बच्चे की मौत के बाद मां मालती देवी बेहोशी की हालत में पड़ी थी. मृतक बच्चे के पिता अजीत सिंह पांडू में किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है. घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि कृष्ण विजय सिंह, (बुचुन) , पूर्व मुखिया सुनील पांडेय, भाजपा नेता लव कुमार विश्वकर्मा , पंकज पांडेय, सतवीर सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, महेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने अजीत सिंह के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया एवं शोक – संवेदना व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

