नावा बाजार. छठ महापर्व पर नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के कंडा सुर्य मंदिर, इटको छठ घाट,पतरिहा बेसाहु सिंह छठ घाट,तुकबेरा लकडही छठ घाट, रजदिरिया शिव मंदिर छठ घाट समेत क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने सूर्य को जल का अर्घ दिया. साथ ही छठ व्रतियों ने छठ घाट को जगाया. शाम होते ही बड़े संख्या में विभिन्न छठ घाट पर छठव्रती पहुंचने लगे, और स्नान ध्यान करने के बाद घर वापस जाकर खरना संपन्न किया. वहीं छठ घाट पर विभिन्न छठ पूजा कमेटी ने विशेष लाइट एवं सजावट,डेकरोशन का आयोजन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

