चार दिनों के अंतराल पर 10–15 मिनट की आपूर्ति
नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर व चैनपुर इलाके के लोगों को सुचारु जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नगर निगम प्रशासन की देखरेख में संचालित चैनपुर जलापूर्ति योजना बीते करीब छह माह से प्रभावित है, जिससे पोषक क्षेत्र के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है.
चैनपुर जलापूर्ति योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31, 32, 33, 34 व 35 के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भड़गांवा, अकड़ाही तथा पनेरी बांध के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति की जाती है. स्थानीय लोगों के अनुसार लंबे समय से नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.
इंटकवेल में बालू भरने से बिगड़ी व्यवस्थाबताया जाता है कि शाहपुर स्थित पंप हाउस के पास बने इंटकवेल में भारी मात्रा में बालू भर गया है. इसके कारण पंप हाउस को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. फिलहाल स्थिति यह है कि पंप हाउस का मोटर प्रतिदिन महज एक घंटे ही चल पाता है. इससे चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जलमीनार को भरने में कई दिन लग जा रहे हैं.
चार दिन में कुछ मिनट ही मिल रहा पानीलोगों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने पोषक क्षेत्र को दो भागों में बांटकर जलापूर्ति की व्यवस्था की है. इसके तहत चार दिनों के अंतराल पर पानी की आपूर्ति की जा रही है. लोगों का कहना है कि चार दिन बाद भी केवल 10 से 15 मिनट तक ही पानी मिलता है, जो जरूरत के मुकाबले बेहद कम है.
40 लाख की स्टेनर गैलरी योजना अधर मेंचैनपुर जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से करीब 40 लाख रुपये की लागत से स्टेनर गैलरी लगाने की योजना बनायी गयी थी. इसके लिए फरवरी माह में निविदा निकाली गयी थी. टेंडर फाइनल होने के बाद संवेदक ने विलंब से काम शुरू किया. जून माह के अंतिम सप्ताह में कार्य शुरू हुआ, लेकिन कोयल नदी में बाढ़ आने के कारण काम बंद हो गया. इसके बाद से ही जलापूर्ति योजना बुरी तरह प्रभावित हो गयी.
पुरानी स्टेनर गैलरी हटाने से बढ़ी परेशानीबताया जाता है कि वर्ष 2024 में नगर निगम प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर स्टेनर गैलरी का निर्माण कराकर लगाया था, जिससे जलापूर्ति योजना सुचारु रूप से चल रही थी. लेकिन टेंडर फाइनल होने के बाद निगम प्रशासन ने पुरानी स्टेनर गैलरी हटा दी और नयी लगाने की प्रक्रिया शुरू की. इसी बीच कार्य रुक जाने से इंटकवेल में बालू भर गया और पूरी व्यवस्था चरमरा गयी.
जनवरी तक पूरा होगा काम : सहायक नगर आयुक्त(11)नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रमोद उरांव ने कहा कि चैनपुर जलापूर्ति योजना को गंभीरता से लिया गया है. कोयल नदी में इंटकवेल के पास पानी का स्तर कम होते ही सफाई करायी जायेगी. जनवरी माह तक स्टेनर गैलरी लगाने सहित अन्य सभी कार्य पूरे कर जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी.
जलापूर्ति के नाम पर हो रही खानापूर्ति : प्रमिला देवी(15)
नगर निगम क्षेत्र के जोन सात की अध्यक्ष सह वार्ड संख्या 31 की पार्षद प्रमिला देवी ने अनियमित जलापूर्ति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है.बोर्ड भंग होने के बाद प्रशासन बेलगाम हो गया है और मनमाने तरीके से कार्य किए जा रहे हैं. फिलहाल जलापूर्ति के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा लाभ : सत्यजीत(14)शाहपुर बाजार मोहल्ला निवासी सत्यजीत जायसवाल ने बताया कि नगर निगम प्रशासन दिखावे के लिए जलापूर्ति योजना चला रहा है. पिछले छह माह से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. शाहपुर इलाके में सप्ताह में एक दिन, वह भी कुछ देर के लिए पानी दिया जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

