21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में 200 करोड़ से अधिक का कारोबार

धनतेरस पर हुई धन वर्षा, लोगों ने की जमकर खरीदारी

धनतेरस पर हुई धन वर्षा, लोगों ने की जमकर खरीदारी

शिवेंद्र कुमार, मेदिनीनगर पलामू में शनिवार को धनतेरस के अवसर पर दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ रही. ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शहर में पहुंचकर खरीदारी की. ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेहतर व्यापार रहा. दो पहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई.जीएसटी दर में कमी आने के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा 25 प्रतिशत दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई. वाहन सेक्टर में 100 करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ. जबकि जेवर के व्यवसाय में 50 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ. जेवर दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी थी.जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के दुकानों के अलावा प्रखंड मुख्यालय के दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. इलेक्ट्रोनिक में 35 करोड़, फर्निचर में पांच करोड़, जबकि बर्तन के व्यवसाय में 25 करोड़ के करीब बिक्री हुयी. दोपहिया,चार पहिया वाहन, थ्री व्हीलर, जेसीबी, सोना-चांदी, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व बर्तन बाजार में ग्राहकों का बोलबाला रहा. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आकलन के अनुसार इस बार धनतेरस में पहले की अपेक्षा व्यापार में वृद्धि हुई है. बिक्री के पैमाने पर तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार रहा. जबकि बर्तन व फर्निचर की भी बिक्री जमकर हुई.

दोपहिया वाहनों की खूब हुई बिक्री हुई

धनतेरस पर दोपहिया वाहन को बिक्री खूब हुई. शहर में करीब 1100 दोपहिया वाहन और 375 चार पहिया वाहनों की डिलीवरी की गयी. वहीं करीब 100 तीनपहिया वाहन की डिलीवरी की गयी. धनतेरस पर करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है.सोना की अपेक्षा चांदी की मांग अधिक है.सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के लिए देर रात तक सराफा मंडी में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. सोने का दाम अधिक होने के कारण लोगों ने चांदी के सामान ज्यादा खरीदे. लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार अंगूठी, हार का सेट, कुंडल, चेन आदि खरीदे. वहीं, चांदी के लक्ष्मी-गणेश के सिक्के, प्रतिमा, चांदी के बर्तन, पायल आदि भी पसंद बने.

इलेक्ट्रॉनिक सामान ने भी ग्राहकों को लुभाया

शहर में इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी जमकर खरीदारी हुई. सुबह से सामान खरीदने को लेकर दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार एलइडी टेलीविजन, रेफ्रिजेरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशन, लैपटॉप, सेलफोन आदि खरीद रहे थे.

बर्तन की दुकानों पर लगी रही भीड़

धनतेरस के अवसर पर बाजार में कई जगहों पर बर्तन की दुकानें सजायी गयी थी. छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही.देर रात तक बाजार में लोग सामान की खरीददारी करते देखे गये. बाजार के थोक विक्रेता रंजीत कुमार ने कहा कि ग्राहकों की पहली पसंद नॉन स्टिक बर्तन बना. हालांकि पीतल, स्टील, कांसा व तांबा के बर्तन भी बिके. धनतेरस पर 300 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. लेकिन थोड़ा कम कारोबार हुआ है. हर क्षेत्र में करीब 100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है.सबसे अधिक दोपहिया व चारपहिया वाहन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel