मेदिनीनगर. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने धूमधाम से होली का त्योहार मनाया. नीलांबर पीतांबरपुर के जगतपुरवा स्थित हाबर्ड इंटरनेशनल स्कूल परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. महासभा के पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की. मुख्य अतिथि महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिवारी ने दीप प्रज्वलित करने के बाद फीता काट कर समारोह का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अतिथि व प्रबुद्ध जनों को माला पहनाकर स्वागत किया.महासभा के पदाधिकारी और सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामना दी. मुख्य अतिथि महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी एकता, प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है. पर्व के संदेशों को अपनाते हुए समाज हित में काम करने की जरूरत है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यास अंकु राय और उनके सहयोगियों ने होली और फगुआ गीत प्रस्तुत कर वातावरण को होलियाना बना दिया. कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता जयराम तिवारी ने की व संचालन संत कुमार तिवारी ने किया. समारोह में कृष्णकांत दुबे, मनोज दुबे, सतीश मिश्रा, सब्यसाची धनंजय, नीलकंठ गिरि, बसंत शुक्ला, अवधेश शुक्ला, राजेंद्र राय, नवीन पांडेय, अमरेश तिवारी, ओमप्रकाश शुक्ला, दिनेश तिवारी, कपिलदेव पांडेय, सुनील तिवारी, संजय तिवारी, रामस्वरूप पांडेय,अरुण दुबे, ब्रज किशोर शुक्ला सहित कई गांव के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है