मेदिनीनगर. पलामू जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में जीएलए कॉलेज एथलेटिक्स स्टेडियम में जिला स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में पलामू जिला के विभिन्न विद्यालय से करीब 150 खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पलामू जिला ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे, खो-खो संघ के अध्यक्ष अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा, जिला पर्यटन विभाग के सुशील द्विवेदी, सिकंदर कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. संचालन रेशमा पांडेय के निर्देशन में खो- खो कोच निरंजन कुमार, अक्सा नाग, प्रीति कुमारी, रिया कुमारी ने किया. एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी एक सप्ताह तक प्रत्येक दिन शाम चार बजे से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. पांच जून को हजारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों के बालक वर्ग में उपवन कुमार, रुद्र कुमार शुक्ला, हैप्पी कुमार, अंकुश कुमार, आर्यन कुमार, मनीष कुमार, मयंक तिवारी, लव कुमार यादव, अनुराग कुमार पासवान, अनुराग दुबे, पार्थ प्रियदर्शी, अंशराज तिवारी, अंश कुमार मिश्रा, प्रांजल कुमार पांडे, सनी कुमार, साकेत कुमार व बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी, सोनी खातून, फिजा परवीन, अंजलि कुजूर, ममता कुमारी, चांदनी कुमारी, रीतिका कुमारी, संजना कुमारी, अंशु कुमारी, स्नेहलता कुमारी, सोनम कुमारी, रिया कुमारी ठाकुर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है