20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोशियारा में 10 वर्षीय नाबालिग का शव कुएं से बरामद

चेहरे पर खरोंच के निशान, ग्रामीणों ने जताया दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा

चेहरे पर खरोंच के निशान, ग्रामीणों ने जताया दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा प्रतिनिधि, चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के कोशियारा गांव के निमिया टोला में शनिवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची का शव गांव के कुएं से बरामद किया गया. नाबालिग के चेहरे पर खरोंच और चोट के निशान पाये गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने खोजी कुत्ता दल भी बुलाया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को एक झोला मिला है, जिसमें बर्तन और बच्ची की चप्पल बरामद हुई है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि बच्ची के साथ हत्या से पहले दुष्कर्म की वारदात हो सकती है. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह एक नृशंस घटना है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि बहन-बेटियां सुरक्षित रह सकें. परिजनों के अनुसार, मृतका शुक्रवार की सुबह अपनी मां के साथ धान की कटाई के लिए खेत गई थी. शाम लगभग चार बजे वह घर लौटने के लिए निकली, लेकिन उसके बाद लापता हो गयी. परिवार ने देर रात तक खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार सुबह भी जब बच्ची का पता नहीं चला, तो परिजनों ने चैनपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ घंटे बाद कुएं से शव बरामद हुआ. चैनपुर इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं, थाना प्रभारी अनिल विद्यार्थी ने बताया कि नाबालिग के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel