मेदिनीनगर. चैनपुर थाना मुख्यालय के पूरब मोहल्ला के पारा शिक्षक विजय तिवारी के 22 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार तिवारी की मौत गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. विवेक बाइक से गढ़वा की ओर जा रहे थे. घटना गढ़वा जिला के तिलदाग मोड़ पर हुई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. विवेक अपने माता पिता का इकलौता चिराग था. जानकारी के अनुसार विवेक गढ़वा में भारत इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत था. बाइक से ड्यूटी करने गढ़वा जा रहा था. इसी दौरान तिलदाग मोड़ के समीप एक पोल से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

