30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…रंगों से नहीं, रंग बदलने वालों से डरें

शहर के नावाटोली स्थित जायंट्स भवन में होली मिलन समारोह सह हास्य कवि सम्मेलन हुआ.

मेदिनीनगर. शहर के नावाटोली स्थित जायंट्स भवन में होली मिलन समारोह सह हास्य कवि सम्मेलन हुआ. होली पर्व के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ डालटनगंज के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी. संस्था के अध्यक्ष मुर्तजा ने जायंट्स ग्रुप के उद्देश्यों व सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी. सम्मेलन में शामिल कवि व कवयित्री ने अपनी रचना प्रस्तुत कर लोगों को खूब हंसाया. कवि अनुज कुमार पाठक ने कविता के माध्यम से कहा कि देखा जमात का रंग मन रंगीन हो गया, पाया ना तेरा साथ तो गमगीन हो गया. इसी तरह कवि नीरज कुमार पाठक ने जिंदगी नाकामियों के नाम हो जाये, इससे पहले कोई अच्छा काम हो जाये, प्रेरणादायक कविता पाठ किया. कवि रमेश कुमार सिंह ने टूट रहे नाते रिश्ते को मिल बैठ कर सीते हैं…कविता के माध्यम से सामाजिक परिवेश की स्थिति दर्शाया. कवयित्री अनुपमा तिवारी ने चुटकुले और गीतों के माध्यम से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. होली दिलों की बात को कहने का मौका है, होली में रंगों से ना डरें, बल्कि रंग बदलने वालों से डरें… कविता के माध्यम से लोगों को सोचने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम का संचालन कवि राकेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन संस्था की रेणु शर्मा ने किया. संस्था के पदाधिकारियों ने कवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में संस्था के मंजीत प्रकाश, सतीश ज़ौरिहार, अभय कुमार, एसपी जायसवाल, गौतम सेनगुप्ता, आकांक्षा जायसवाल, प्रियंका आनंद, आरती आनंद, तृप्ता आनंद, पंकज लोचन, जावेद अहमद, अरुण राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें